भंसाली की 'पद्मावती' अब पद्मावत के नाम से रिलीज होगी
CBFC पर मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार ने उठाए सवाल,
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को सेंसर
बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है. CBFC ने रिव्यू कमेटी और एडवाइजरी पैनल की 3
बड़ी आपत्तियों को मान लिया है. सूत्रों के मुताबिक 28 दिसंबर को
सेंसर बोर्ड की मीटिंग में कुछ बदलाव के बाद UA सर्टिफिकेट देने
का फैसला लिया गया है. सूत्रों ने बताया जैसे ही निर्माता सेंसर के सुझाए बदलाव कर
लेंगे फिल्म पास कर दी जाएगी. हालांकि भंसाली या वायकॉम 18 की ओर से अभी
इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इस बीच मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार और
करणी सेना ने फिल्म की क्लियरेंस पर सवाल उठा दिए हैं.
मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार सदस्य विश्वराज सिंह
ने पद्मावती पर सीबीएफसी की क्लियरेंस पर सवाल उठाते हुए सेंसर चीफ प्रसून जोशी को
लंबा चौड़ा ख़त भेजा है. विश्वराज सिंह ने पहले भी सेंसर की कार्य-प्रणाली पर सवाल
उठाए थे. आजतक को उन्होंने बताया था कि सेंसर चीफ ने उन्हें रिव्यू कमेटी में
शामिल होने का न्योता दिया था. लेकिन उनके उन दो खतों का कोई जवाब नहीं दिया जो
उन्होंने पद्मावती पर सेंसर को भेजे थे. विश्वराज ने कहा था कि जब 5
मिनट के गाने में अब तक बदलाव नहीं किया जा सका तो दो घंटे की फिल्म बदलना कैसे
संभव है.
करणी सेना के सुखदेव सिंह ने आजतक से कहा,
'सेंसर
बोर्ड को डेट रखकर फिल्म दिखानी चाहिए थी. उन्होंने गुपचुप तरीके से फिल्म दिखाई.'
उन्होंने
ने कहा, 'सेंसर क्या उस बात को मानेगा जिसमें कमेटी के कुछ लोगों ने फिल्म न
दिखाने की बात की थी. उन्होंने फिल्म में जौहर कुंड दिखाने पर भी आपत्ति जताई.'
इससे
पहले इस तरह की खबरें आई थीं कि रिव्यू कमेटी के कुछ सदस्यों ने फिल्म खारिज कर दी
थी. हालांकि सेंसर सूत्रों ने सुबह आजतक से हुई बातचीत में इसे कन्फर्म नहीं किया.
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.