पाक मीडिया का निंदनीय रवैया जाधव की मां और
पत्नी के मामले में -राजनाथ
ओरछा केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने
पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी से किए गए व्यवहार पर कड़ी नाराजगी
जताते हुए कहा है कि इस मामले में पाकिस्तानी मीडिया का भी रवैया निंदनीय रहा संत
मुरारी बापू की रामकथा में भाग लेने के लिए ओरछा आए राजनाथ ने मीडिया से बातचीत
में कहा कि जाधव की मां और पत्नी के साथ पाकिस्तान में जो बर्ताव किया गया,
उसकी
जितनी भर्त्सना की जाए कम है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के मीडिया से हमें इस तरह
की उम्मीद नहीं थी।
ज्ञात रहे कि जाधव की मां और पत्नी ने 25
दिसंबर
को उनसे पाकिस्तान के इस्लामाबाद में मुलाकात की थी। इस दौरान पाकिस्तानी
अधिकारियों ने सुरक्षा के नाम पर जाधव की मां और पत्नी के कपड़े बदलवाए, उनके
चूड़ियां, बिंदी, मंगलसूत्र एवं अन्य गहने उतरवा लिए। इसके अलावा,
पाकिस्तानी
मीडिया ने भी इन दोनों से चिल्ला-चिल्लाकर ऊट-पटांग सवाल पूछे थे, जबकि
इस मुलाकात में मीडिया को दूर रहने को कहा गया था। पकिस्तान ने इस मुलाकात को
प्रोपेगंडा बनाने में कोइ कसर नहीं छोड़ी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.