सबके लिए प्रेरणादायक है महाकवि कालिदास का
साहित्य
राज्य स्तरीय शालेय कालिदास समारोह में स्कूल
शिक्षा मंत्री कुवँर शाह
स्कूल शिक्षा मंत्री कुवँर विजय शाह ने कहा है
कि महाकवि कालिदास द्वारा रचित साहित्य हम सबके लिए प्रेरणादायक है। कवि कालिदास
ने प्रकृति प्रेम को अपने हृदय में रचा-बसाकर अपने काव्य का सृजन किया है। उनके
द्वारा साहित्य में दिये गये सन्देश को अनुशरण करते हुए हम सब प्रकृति, गुरुओं
तथा महिलाओं का सम्मान करें। स्कूल शिक्षा मंत्री कुवँर शाह आज उज्जैन में
राज्य-स्तरीय शालेय कालिदास समारोह के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्व विश्वविद्यालय के
पूर्व कुलपति डा. मोहन गुप्त ने की।
स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा की
उज्जैन का धार्मिक दृष्टिकोण के साथ-साथ ऐतिहासिक महत्व भी है। यह कालगणना का
केन्द्र है। संस्कृत भाषा के महत्व की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा की प्राचीन
भाषा को पूरे देश में अनिवार्य रूप से सिखाना चाहिये। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा
कि प्रदेश में प्रति वर्ष उन दो प्रायवेट स्कूलों को 50-50 लाख रुपये की
राशि दी जायेगी, जो संस्कृत भाषा का सुव्यवस्थित रूप से
उच्च-स्तर पर अध्ययन करायेंगे। उन्होंने बताया कि भोपाल में कक्षा-6 से
12 तक की कक्षाओं का संस्कृत रहवासी स्कूल शीघ्र शुरू किया जा रहा है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगले वर्ष से राज्य-स्तरीय शालेय कालिदास समारोह में दी
जाने वाली नगद राशि में वृद्धि की जायेगी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कालिदास के साहित्य
पर आधारित नाटिकाओं का मंचन स्कूल की बालिकाओं द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.