Monday, 11 December 2017

जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने किया दतिया जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण

जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने किया दतिया जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण


जनसम्पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया जिला चिकित्सालय पहुँचकर उपचार की व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने मरीजों से बात की और रोगियों के लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डॉ. मिश्र ने अस्पताल परिसर में समुचित स्वच्छता बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्रामा सेंटर, एक्स-रे रूम और महिला वार्ड का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान दतिया नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष योगेश सक्सेना, दतिया जिला पंचायत उपाध्यक्ष विनय यादव और अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।

उद्गंवा क्षेत्र को मिलेगा भरपूर सिंचाई जल

डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया जिले के ग्राम जिगना का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि नल-जल योजना से उद्गंवा क्षेत्र में भरपूर पानी मिलेगा। लोअर बांध परियोजना के तहत बांध का निर्माण किया जाएगा। इससे पाइप के माध्यम से उद्गंवा क्षेत्र तक नहर लाई जाएगी। इससे हर खेत में पानी पहुँचाना संभव होगा। जनसम्पर्क मंत्री ने ग्राम जिगना में 16 लाख रूपये लागत से सीसी सड़क निर्माण कराने की घोषणा भी की।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.