Monday, 11 December 2017

नंदकुमार के बयान से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में बढ़ा आक्रोश

नंदकुमार के बयान से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में बढ़ा आक्रोश


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान के आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताओ को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान पर आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने तीखा विरोध जताया हैं। महिलाओं का कहना हैं कि वो नंदकुमार सिंह चौहान के बयान का विरोध करती हैं तथा सरकार एवं भाजपा के आगामी कार्यक्रमों का बहिष्कार करेंगी। महिलाओं का कहना हैं कि महिला सुरक्षा को लेकर सरकार तमाम कड़े कानून बना रही हैं, लेकिन क्या महिलाओं को लेकर इस तरह के बयान देने वालो के खिलाफ कार्यवाही होगी यह सरकार बताये। मानदेय वृद्धि, संविलियन सहित अन्य मांगो को लेकर पिछले लंबे समय से आंदोलनरत आंगनवाडी कार्यकर्ताओ ने स्पष्ट किया कि इस मामले को लेकर भी आंदोलन होगा। जिसकी रणनीति तैयार की जा रही हैं। 
इस मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गई हैं। कांग्रेस ने नंदकुमार सिंह के बयान को गलत बताते हुए कहा कि उनका मानसिक संतुलन खराब हो गया हैं। महिलाओं को लेकर भाजपा की कथनी एवं करनी में अंतर हैं। नंदकुमार सिंह के बयान को लेकर चारो और से घिरती भाजपा अब इस बयान को नकारते हुए कह रही हैं कि नंदकुमार सिंह चौहान ने इस तरह का कोई बयान कही भी और कभी भी नही दिया।
दरअसल, भाजपा कार्यालय में महिला जनप्रतिनिधियों की बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार ने 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सम्मान के लिए आयोजन करने का फैसला किया। नंदकुमार ने इस आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाओं को लाने का फरमान सुनाया। नंदकुमार ने कहा कि अभिनंदन समारोह में पढ़ी-लिखी और समझदार महिलाओं को लाया जाए। नंदकुमार ने यहां तक कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अभिनंदन समारोह में भीड़ बढ़ाने के लिए कतई न लाएं। जिनके चेहरे पर कोई एक्सप्रेशन न हो| इस बयान को लेकर विरोध शुरू हो गया है| 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.