Monday, 11 December 2017

सीएम ने की लॉ यूनिवर्सिटी शीघ्र खोलने की घोषणा

सीएम ने की लॉ यूनिवर्सिटी शीघ्र खोलने की घोषणा




 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में लॉ यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा की। आज यहां हाईकोर्ट एडव्होकेट्स बार एसोसिएशन के नवनिर्मित सभागार का लोकार्पण करने के बाद श्री चौहान ने कहा कि वे शीघ्र ही केंद्रीय कानून मंत्री से भेंट करेंगे और जबलपुर में लॉ यूनिवर्सिटी खोलने की अनुमति देने का अनुरोध करेंगे। मुख्यमंत्री ने जबलपुर में लॉ यूनिवर्सिटी की स्थापना को न्याय के क्षेत्र में जबलपुर की विशिष्ट पहचान से जोड़ते हुए कहा केंद्र से अनुमति मिलने पर लॉ यूनिवर्सिटी के लिए जमीन, फंड्स और अन्य जरूरी व्यवस्थाएं राज्य शासन द्वारा मुहैय्या कराएगी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.