Friday, 22 December 2017

कोई भी सरकारी बैंक बंद नहीं होगा : रिजर्व बैंक

कोई भी सरकारी बैंक बंद नहीं होगा : रिजर्व बैंक
-एनपीए की वजह से मर्चेंट बैंकरों के बीच हितों का टकराव

नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े ऋणदाता बैंक ऑफ इंडिया के खिलाफ त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई प्रक्रिया शुरू करने के बाद इस तरह अफवाहें तेजी से फैल रही हैं कि सरकार कुछ बैंकों को बंद कर सकती है। जिसका खंडन करते हुए सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक ने आज कहा हमारी योजना तो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को मजबूत करने की है इसके अंतर्गत किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक को बंद करने का सवाल ही नहीं उठता। पीसीए रूपरेखा का मकसद बैंकों के आम जनता के लिए कामकाज में बाधक बनना नहीं है।
वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने ट्वीट किया कि किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक को बंद करने का सवाल नहीं उठता। सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को मजबूत कर रही है। उनमें 2.11 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डालने की योजना है। अफवाहों पर विश्वास नहीं करें। सरकारी बैंकों के लिए पुनर्पूंजीकरण, सुधार की रूपरेखा पटरी पर है।

गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक ऑफ इंडिया पर बढ़ते सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) बोझ के चलते इसके नए कर्ज देने पर रोक लगाई है। इससे पहले रिजर्व बैंक ने कुछ और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों जैसे आईडीबीआई बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक और यूको बैंक के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई शुरू की है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.