Friday, 22 December 2017

जियो ने नए साल पर लॉन्च किए आकर्षक डेटा और कॉलिंग प्लान

जियो ने नए साल पर लॉन्च किए आकर्षक डेटा और कॉलिंग प्लान

नई दिल्ली ।  जियो ने अपना हैप्पी न्यू ईयर ऑफर पेश कर दिया है। इसमें जियो ने दो रिचार्ज पेश किए हैं। अब जियो यूजर्स के लिए मात्र 199 रुपए में रोजाना 1.2जीबी डेटा मिलेगा। मतलब कुल 33.6जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेज की सुविधा भी फ्री मिलेगी। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है।

वहीं कंपनी के दूसरे प्लान में यूजर को रोजाना 2जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेज की भी सुविधा मिलेगी। दोनों ही प्लान्स में यूजर अनलिमिटेड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकता है। यह प्लान 299 रुपए का है और इसकी वैधता भी 28 दिन की ही है। दोनों ही प्लान्स में रोजाना की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट तो अनलिमिटेड चलता रहेगा लेकिन स्पीड कम होकर 128केबीपीएस की रह जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.