उपलब्ध हैं माटी कला बोर्ड की गणेश मूर्ति
माटी कला बोर्ड ने गणेशोत्सव के लिये प्रदेश के हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम और खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के विक्रय केन्द्रों पर ईको फ्रेंडली मिट्टी की प्रतिमाएँ विक्रय के लिये उपलब्ध करवाई हैं।
प्रमुख सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग वीणा घाणेकर ने बताया कि मिट्टी से बनी प्राकृतिक रंगों से सजी यह मूर्तियाँ विर्सजन के दौरान पर्यावरण को क्षति नहीं पहुँचायेंगी। पीओपी से बनी मूर्तियों के विर्सजन से जल भराव की क्षमता निरंतर घटती जा रही है और तालाब, कुंड एवं नदियों का जल प्रदूषित हो रहा है। घाणेकर ने कहा कि माटी कला बोर्ड ने इसी उददेश्य से ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएँ बनाकर विक्रय के लिये उपलब्ध करवाई है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.