इंदौर में एक हजार लोगों ने बनाये मिट्टी के गणेश
पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) की भोपाल टीम द्वारा आज इंदौर में दो स्थानों पर मिट्टी से गणेश निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। पलासिया चौराहा और अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में हुई प्रशिक्षण कार्यशाला में लोगों ने लगभग 1000 गणेश प्रतिमाओं का निर्माण किया। बड़ों के साथ बच्चों ने भी अत्यन्त उत्साह से गणेश प्रतिमा का निर्माण किया और अपने द्वारा बनाई गई प्रतिमाएँ नि:शुल्क घर ले गये।
एप्को टीम ने कार्यशाला में लोगों को पीओपी प्रतिमा विर्सजन बढ़ते प्रदूषण और निदान की भी जानकारी दी। टीम ने लोगों से घर में ही प्रतिमा विर्सजन करने की अपील की। लोगों को बताया गया कि पीओपी मूर्तियों के विर्सजन से तालाबों की जल संग्रहण क्षमता कम होने के साथ जलीय वनस्पति एवं जीव-जन्तुओं को भी नुकसान पहुँचता है।
एप्को टीम में जे.पी.नामदेव, अधीक्षण यंत्री एम.डी.मिश्रा, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी राजेश रायकवार, कार्यपाल यंत्री दिलीप चक्रवर्ती, पर्यावरण शिक्षा अधिकारी राजेश राय, प्रशासनिक सहायक अधिकारी लक्ष्मण सिंह, इंदौर के मास्टर्स ट्रेनर ज्योतिबाला शर्मा, अजय गडकरी, भारती पवार, प्रशांत एवं अंजली गोटीवाले शामिल थे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.