Sunday 20 January 2019

जेट एयरवेज में 24 फीसद हिस्सेदारी रखने वाले एतिहाद के निवेश ऑफर को लेकर सेबी के फैसले का इंतजार कर रहे बैंक: रिपोर्ट

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) बाकी अन्य बैंकों के साथ जेट में एतिहाद के निवेश ऑफर को लेकर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) सेबी के फैसले का इंतजार कर रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। दरअसल, एतिहाद ने जेट की आर्थिक मदद की पेशकश की है, लेकिन इस विदेशी एयरलाइन की शर्त है कि जेट में उसके निवेश के मौजूदा हिस्सा 24 फीसद को बढ़ाया जाए। दूसरी ओर भारतीय कानून के मुताबिक कोई भी विदेशी कंपनी को भारत में 49 फीसद से ज्यादे की निवेश की इजाजत नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, एतिहाद जेट में प्रमुख शेयरधारक है और वह सेबी से जेट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की मांग कर रहा है। एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा, "हम किसी के संकल्प योजना को अस्वीकार नहीं कर सकते हैं। हम कह रहे हैं कि सेबी की ओर से नियंत्रित एक नियमन है। हमें यह देखना होगा कि सेबी इस मसले पर क्या कहता है।" जेट एयरवेज में 24 फीसद हिस्सेदारी रखने वाले एतिहाद ने केवल 150 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से निवेश करने की पेशकश की है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.