Tuesday 24 April 2018

इण्डोर मल्टी पर्पज हॉल खिलाड़ियों को जल्द मिलेगा


इण्डोर मल्टी पर्पज हॉल खिलाड़ियों को जल्द मिलेगा

मध्यप्रदेश के मार्शल आर्ट (जूडो, ताइक्वांडो, बॉक्सिंग, कराते, फेन्सिंग, वुशू और कुश्ती) खिलाड़ियों को जल्द ही तात्या टोपे खेल परिसर में सर्व-सुविधायुक्त इण्डोर मल्टीपर्पज हॉल उपलब्ध होगा। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने आज परिसर में 17 करोड़ 21 लाख की लागत से बनने वाले इस हॉल का भूमि-पूजन किया।
खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने बतायाकि मार्शल आर्ट मल्टीपर्पज इण्डोर हॉल की कुल राशि मे से 8 करोड़ रूपये केन्द्रीय सहायता तथा शेष 9 करोड़ 21 लाख का व्यय राज्य शासन द्वारा किया जायेगा। श्रीमती सिंधिया ने कहा कि मार्शल आर्ट अकादमी के खिलाड़ीयों राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन उपलब्धि हासिल कर रहे हैं। उन्हें अन्तराष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षण सुविधा के लिए इस हॉल का निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन, संयुक्त संचालक श्री बालू यादव, श्री विनोद प्रधान तथा बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।
निर्माण कार्य का निरीक्षण
मंत्री श्रीमती सिंधिया ने मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी में निर्माणाधीन 50 मीटर शूटिंग रेंज का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता और समय-सीमा में पूरा करने को कहा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.