Saturday 13 January 2018

‘बाहुबली’जहां से आई, टाइगर ने वहीं घेर कर उसका कर दिया शिकार,

 ‘बाहुबलीजहां से आई, टाइगर ने वहीं घेर कर उसका कर दिया शिकार,

मुंबई। पिछले वर्षों में हुए कई सारे सर्वेज़ में ये बात निकल कर आई है कि देश में सलमान खान की लोकप्रियता को कोई छू नहीं सकता है। फिर वो बाहुबली जैसी फिल्म ही क्यों न हो। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, जब आप ये जान जाएंगे कि दक्षिण में बॉक्स ऑफ़िस पर सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्मों में टाइगर ज़िंदा है ने बाहुबली 2 को भी मात दे दी है।

सलमान खान ने की फिल्म टाइगर ज़िंदा है ने अपने तीन हफ़्ते पूरे कर लिए हैं। गुरुवार को दो करोड़ 12 लाख रूपये का कलेक्शन हुआ और अब नेट इंडिया कलेक्शन 318 करोड़ 86 लाख हो गया है। माना जा रहा है कि टाइगर ज़िंदा है , इस वीकेंड में बजरंगी भाईजान के 320 करोड़ प्लस के कलेक्शन को पार कर लेगी। लेकिन इस बीच टाइगर ज़िंदा है ने एक कमाल कर दिया है। ये फिल्म देश में पिछले साल की सेकेंड हाईयेस्ट ग्रॉसर तो बन गई लेकिन उस दक्षिण भारत में बाहुबली को भी मात दे दी, जहां से एसएस राजमौली की इस फिल्म ने जन्म लिया था। इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि बाहुबली 2 दक्षिण भारत में हिंदी में नहीं तमिल और तेलुगु वर्शन में रिलीज़ हुई, जो टाइगर के सामने टिक नहीं पाई। देश में बॉक्स ऑफ़िस की बनाई गई टेरिटरी (सर्किट) के हिसाब से इसे जाना जा सकता है-

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.