Saturday 4 November 2017

पूर्वी एशिया सम्मेलन में भाग लेने को फिलीपींस में एक दिन और रुकेंगे ट्रंप

पूर्वी एशिया सम्मेलन में भाग लेने को फिलीपींस में एक दिन और रुकेंगे ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूर्वी एशिया सम्मेलन में भाग लेने के लिए फिलीपींस में एक दिन और रुकेंगे। व्हाइट हाउस प्रवक्ता ने बताया ट्रंप को 14 नवंबर को सम्मेलन से एक दिन पहले लौटना था, लेकिन उन्होंने अपने कार्यक्रम में बदलाव करते हुए एक दिन और रुकने का निर्णय लिया है। पहले इस सम्मेलन में विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन भाग लेने वाले थे।

व्हाइट हाउस से शुक्रवार को रवाना होने से कुछ देर पहले ट्रंप ने कहा वह इस अहम सम्मेलन में भाग लेने के लिए अपनी एशिया यात्रा को एक दिन के लिए और बढ़ा रहे हैं। वार्षिक पूर्वी एशिया सम्मेलन एंजिल्स शहर में होना है, जिसमें भारत, रूस और चीन समेत दस आसियान देशों के नेता भाग लेंगे। ट्रंप ने हवाई के रास्ते में अपने एयर फोर्स वन विमान में संवाददाताओं से कहा हम यहां एक दिन और रुकेंगे। ट्रंप जापान, दक्षिण कोरिया, चीन, वियतनाम और फिलीपींस की 12 दिवसीय एशिया यात्रा पर शुक्रवार सुबह वाशिंगटन डीसी से रवाना हुए। विमान में ट्रंप ने बताया उन्होंने यात्रा के अंत में हवाई में एक दिन बिताने की योजना रद्द कर दी है। इसकी बजाय, वह फिलीपींस में पूर्वी एशिया सम्मेलन में भाग लेंगे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.