Tuesday 12 September 2017

सोना 150 रुपए लुढ़का, चांदी 50 रूपए फिसली

सोना 150 रुपए लुढ़का, चांदी 50 रूपए फिसली सोना 30,850 रुपए प्रति दस ग्राम चांदी 41,650 रुपए प्रति किलोग्राम
 परदेसी सराफा बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच स्थानीय स्तर पर निकली कमजोर मांग के चलते घरेलू सराफा बाजार में सोने चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को राजधानी दिल्ली के सराफा बाजार में त्योहारी सीजन में ग्राहकी बढऩे के बावजूद वैश्विक स्तर पर कीमतों में रही गिरावट से सोना 150 रुपए लुढ़ककर 30,850 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। वहीं सुस्त औद्योगिक माँग से चांदी भी 50 रुपए फिसलकर 41,650 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 1.55 डॉलर टूटकर 1,326.95 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वहीं दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 5.3 डॉलर की गिरावट में 1,330.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर हालांकि 0.01 डॉलर चमककर 17.80 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।
बुलियन बाजार के विश्लेषकों का कहना है कि चक्रवाती तूफान इरमा द्वारा अनुमान से कम  नुकसान होने और उत्तर कोरिया को लेकर जारी तनातनी के कम होने से निवेशक दुबारा शेयर बाजार में जोखिम उठाते दिख रहे हैं। इसके अलावा दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के चढऩे से भी सोने टूटा है।


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.