Saturday, 26 July 2025

देश से होगी Ola-Uber की छुट्टी! केंद्र सरकार ला रही सहकार टैक्सियां, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जारी की पॉलिसी

 देश से होगी Ola-Uber की छुट्टी! केंद्र सरकार ला रही सहकार टैक्सियां, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जारी की पॉलिसी

देश के हर गांव में कम से कम एक सहकारी समिति खुलेगी और हर तहसील में पांच-पांच मॉडल सहकारी गांव बनेंगे। साथ ही सब कुछ योजनानुसार चला तो साल के अंत में कई शहरों में ओला-ऊबर (OLA-UBER) की तरह 'सहकार टैक्सियां' चलने लगेंगी। मोदी सरकार (Modi Government) ने देश में 23 साल बाद लाई गई नई सहकारिता नीति में यह लक्ष्य रखे गए हैं।



अमित शाह ने की नई पॉलिसी लॉन्च

सहकारिता मंत्री अमित शाह (Cooperative Minister Amit Shah) ने गुरुवार को अक्षय ऊर्जा भवन में नई सहकारी नीति 2025 को लांच करते हुए कहा कि वर्ष 2020 से पहले कुछ लोगों ने सहकारिता को मृतप्राय क्षेत्र घोषित कर दिया था। लोग कहते थे, 'सहकारिता का फ्यूचर नही है', आज मैं कहता हूं 'सहकारिता का ही फ्यूचर है।'


नईनीति में 2025 के तहत देश में 50 करोड़ लोगों को सहकारिता से जोड़कर उन्हें सक्रिय सदस्य बनाने की तैयारी है। रोजगार की दिशा में यह अब तक का सबसे बड़ा क्रांतिकारी कदम होगा। सरकार का लक्ष्य है कि 2034 तक सहकारिता से देश की जीडीपी में तीन गुना योगदान बढ़ाया जाए। मंत्री ने कहा कि 2002 के बाद 2025 में भी भाजपा सरकार ही नई सहकारिता नीति लाई है। नई नीति आने वाले 25 साल तक सहकारिता क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करेगी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.