Saturday, 26 July 2025

अब वैष्णो देवी के दर्शन होंगे आसान जबलपुर से कटरा के लिए स्पेशल ट्रेन इन स्टेशनों से गुजरेगी

 अब वैष्णो देवी के दर्शन होंगे आसान जबलपुर से कटरा के लिए स्पेशल ट्रेन इन स्टेशनों से गुजरेगी

अमरनाथ व वैष्णो देवी के दर्शन की योजना बना रहे श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। पश्चिम मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जबलपुर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच अगस्त महीने में विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन सीमित दो फेरों के लिए चलाई जाएगी, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा और सीधा कनेक्शन मिलेगा।


स्पेशल ट्रेन का संचालन - तारीख और समय


रेलवे के अनुसार, यह ट्रेन 01707 और 01708 नंबर से संचालित होगी।


ट्रेन नंबर 01707 – जबलपुर से 4 अगस्त और 11 अगस्त को रवाना होगी। ट्रेन सुबह 5:25 बजे जबलपुर से चलेगी और अगले दिन शाम 6:00 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पहुंचेगी।

रास्ते में यहां प्रमुख ठहराव होंगे-


    कटनी मुड़वारा - सुबह 6:45 बजे

    दमोह - 8:10 बजे

    सागर - 9:15 बजे


झांसी, ग्वालियर, मुरैना आदि रास्तों से होकर ट्रेन कटरा पहुंचेगी।


ट्रेन नंबर 01708 – वापसी में 5 अगस्त और 12 अगस्त को कटरा से रात 9:15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 9:35 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

वापसी मार्ग में यहां प्रमुख ठहराव होंगे-


    सागर - तड़के 3:30 बजे

    दमोह - 4:50 बजे

    कटनी मुड़वारा - 7:15 बजे


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.