Wednesday, 21 February 2018

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का बड़ा हमला, कहा- भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं, इसके साधन हैं पीएम मोदी


कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का बड़ा हमला, कहा- भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं, इसके साधन हैं पीएम मोदी


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला करते हुए उन्हें भ्रष्टाचार का एक साधन बताया। कांग्रेस अध्यक्ष ने बुधवार को शिलॉंग में संवाददाताओं से कहा प्रधानमंत्री के जरिए भ्रष्टाचार होता है और वह करप्शन के एक इंस्ट्रूमंट हैं। राहुल ने कहा, 'नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं हैं। वह भ्रष्टाचार के एक साधन हैं।' राहुल ने पंजाब नैशनल बैंक में अरबों के घोटाले और रफाल विमान सौदे पर प्रधानमंत्री की 'चुप्पी' पर भी निशाना साधा।
साथ ही राहुल ने मोदी के उस ट्वीट पर भी पीएम को घेरा जिसमें वह मन की बात कार्यक्रम के लिए लोगों से सुझाव देने की अपील कर रहे हैं। राहुल ने मोदी के इस ट्वीट के जवाब में ट्वीट किया, 'मोदीजी, आपने पिछले महीने अपने एकालाप 'मन की बात' के लिए मेरी सलाह नहीं मानी। लोगों से सलाह क्यों मांग रहे हैं, जब आप आप दिल भी कहता है कि इस समय भारत का हर नागरिक नीरव मोदी की 22 हजार करोड़ रुपये की महालूट और 58 हजार करोड़ रुपये के रफाल घोटाले के बारे में आपसे सुनना चाहता है।' राहुल ने कहा, 'हम आपके उपदेशों की प्रतीक्षा कर रहे हैं।'

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.