Wednesday, 21 February 2018

सांसद कमलनाथ 22 फरवरी को कोलारस-मुंगावली में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे


श्री दीपक बावरिया एवं सांसद कमलनाथ 22 फरवरी को कोलारस-मुंगावली में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव (प्रदेश प्रभारी) श्री दीपक बावरिया एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं सांसद श्री कमलनाथ 22 फरवरी को शिवपुरी जिले की कोलारस तथा अशोकनगर जिले की मुंगावली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में संयुक्त रूप से चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी महामंत्री श्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी ने बताया है कि नेताद्वय 22 फरवरी को सुबह 9.30 बजे विशेष विमान से दिल्ली से रवाना होकर पूर्वान्ह 10.45 बजे गुना पहंुचेंगे और वहां से पूर्वान्ह 11 बजे हेलीकाप्टर द्वारा कोलारस जायेंगे जहां पूर्वान्ह 11.30बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात् श्री बावरिया एवं श्री नाथ दोपहर 1.30 बजे कोलारस से हेलीकाप्टर द्वारा मुंगावली जायंेगे और वहां दोपहर 2 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। नेताद्वय उसी दिन अपरान्ह 4 बजे हेलीकाप्टर द्वारा मुंगावली से गुना और वहां से अपरान्ह 4.45 बजे विशेष विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे। उक्त चुनावी सभाओं में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अरूण यादव भी नेताद्वय के साथ उपस्थित रहेंगे।  

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.