Thursday, 4 January 2018

ट्रंप ने PAK को दिया दूसरा झटका, आतंक रुकने तक कोई भी मदद पर लगाई रोक

ट्रंप ने PAK  को दिया दूसरा झटका, आतंक रुकने तक कोई भी मदद पर लगाई रोक

अमेरिका ने आतंक को पनाह देने वाले पाकिस्तान पर सख्त कार्रवाई  करते हुए उसको मिलने वाली सभी सुरक्षा मदद पर रोक लगा दी है. ट्रंप प्रशासन ने गुरुवार को साफ कहा कि पाकिस्तान द्वारा अपनी जमीन पर पनपने वाले आतंकी नेटवर्क पर कोई कार्रवाई न करने से वे निराश हैं. अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान जब तक अपने यहां मौजूद हक्कानी नेटवर्क और अफगान तालिबान के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करता, यह रोक जारी रहेगी.

इस रोक में सभी सुरक्षा संबंधी फंड और मिलिट्री साजो-सामान का ट्रांसफर भी शामिल होगा, हालांकि इसमें कुछ अपवाद हो सकते हैं. इसके अलावा अमेरिका ने धार्मिक आजादी के मामले में भी पाकिस्तान को स्पेशल वाच लिस्ट में रखा है, क्योंकि उसका यह मानना है कि पाकिस्तान में धार्मिक आजादी का घोर उल्लंघन हो रहा है.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.