Friday, 5 January 2018

सेनेटरी मशीन से रेलवे स्टेशन पर 5 रुपए में मिलेंगे दो पैड

सेनेटरी मशीन से रेलवे स्टेशन पर 5 रुपए में मिलेंगे दो पैड

भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन महिला सुविधाओं में इजाफा करने वाला देश का पहला स्टेशन बन गया है क्योंकि अब वहां सुविधाओं में इजाफा करते हुए सेनेटरी पैड डिस्पेंसर मशीन लगाई गई है। महिला रेस्ट रुम के पास सेनेटरी पैड डिस्पेंसर लगाया गया है।
सेनेट्री पैड डिस्पेंसर का शुभारंभ डीआरएम शोभन चौधरी सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अंजली ठाकुर ने किया। पैड डिस्पेंसर से महिलाओं को सस्ते दर में सेनेट्री पैड रेलवे स्टेशन पर ही उपलब्ध हो सकेगा। भोपाल रेल मंडल के डीआरएम शोभन चौधरी ने बताया कि महिलाओं की सुविधा के लिए लगाई गई मशीन में 5 रुपए का सिक्का डालकर एक बटन दबाना होगा, जिसके बाद डिस्पेंसर से 2 पैड रिलीज होंगे।

डीआरएम का कहना है कि देशभर में भोपाल पहला रेलवे स्टेशन है जिस पर सबसे पहले पैड डिस्पेंसर लगाई गई है। भोपाल के बाद दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ये मशीन लगाई जाएगी। स्टेशन पर लगाई गई इस मशीन को रेलवे की महिला कल्याण समिति द्वारा संचालित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.