केन्द्रीय
खेल मंत्री ने किया शूटिंग रेंज विस्तारीकरण कार्य का भूमि-पूजन
केन्द्रीय
खेल एवं युवा कार्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने मध्यप्रदेश शूटिंग
अकादमी में 50
मीटर शूटिंग रेज विस्तारीकरण कार्य का भूमि-पूजन किया। इस अवसर पर खेल एवं युवा
कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधराराजे सिंधिया तथा संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री
उपेन्द्र जैन मौजूद थे।
केन्द्रीय
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भोपाल स्थित शूटिंग,
घुड़सवारी,
वाटर स्पोर्टस,
बाक्सिंग,
ताइक्वाडों,
जूड़ो, कराते, फेंसिंग तथा बिलियर्डस अकादमी का
निरीक्षण कर खिलाड़ियों से चर्चा की। कर्नल राठौर ने कहा कि मध्यप्रदेश की खेल
अकादमियाँ अच्छी हैं और खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
केन्द्रीय
खेल मंत्री ने निरीक्षण के दौरान खिलाड़ियों से चर्चा कर उनके भोजन और रहने की
व्यवस्था देखी तथा प्रशिक्षकों से भी चर्चा की।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.