Tuesday, 5 December 2017

विधानसभा अध्यक्ष श्री शर्मा ने किया निर्माणाधीन रचना टावर्स का निरीक्षण

विधानसभा अध्यक्ष श्री शर्मा ने किया निर्माणाधीन रचना टावर्स का निरीक्षण

विधानसभा सदस्यों और संसद सदस्यों के लिए रचना नगर में निर्माणाधीन रचना टावर्स का आज विधानसभा अध्यक्ष श्री सीतासरण शर्मा ने निर्माण समिति के साथ निरीक्षण किया। विधानसभा अध्यक्ष ने अब तक के निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने निर्माण कार्य को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
रचना टावर्स निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, विधायक श्री बृजेन्द्र पाठक, श्रीमती नंदनी मरावी, श्री पुष्पेन्द्र पाठक, श्री हजारीलाल दांगी, प्रमुख सचिव म.प्र. विधानसभा श्री ए.पी. सिंह, अवर सचिव श्री पी.एन. विश्वकर्मा और आवास संघ के प्रबंध संचालक श्री सी.एस. डाबर इस अवसर पर उपस्थित थे।

रचना टावर्स में आवास संघ द्वारा 368 प्रकोष्ठों का निर्माण करवाया जा रहा है। इनमें 120 एचआईजी, 120 सीनियर एमआईजी, 80 जूनियर एमआईजी, 20 एलआईजी और 28 ईडब्ल्यूएस का निर्माण किया जा रहा है। एचआईजी एवं सीनियर एमआईजी प्रकोष्ठ को डुप्लेक्स स्वरूप दिया गया है। रचना टावर्स आवस संघ द्वारा दो एचआईजी ब्लाक जी+10 का निर्माण किया जा रहा है। अब तक आठवीं मंजिल तक स्लैब कार्य पूर्ण हो गया है एवं अन्य ब्लाक का कार्य प्रगति पर है। आवास संघ के प्रबंध संचालक श्री डाबर ने बताया कि रचना टावर्स प्रोजेक्ट को निर्धारित अवधि 30 माह से पहले पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.