गुजरात के बाद भाजपा हाईकमान MP में भी कांग्रेस को हल्का नहीं मान रहा
गुजरात चुनाव से सबक लेकर ही भारतीय जनता
पार्टी मध्यप्रदेश में अपनी चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देगी । पार्टी हाईकमान का
मानना है कि गुजरात में कांग्रेस पिछले 22 सालों से वनवास पर है, वहीं
पार्टी के पास अब कोई बड़ा नेता तक नहीं बचा है । संगठन नाम की चीज नहीं थी गुजरात
कांग्रेस के पास। फिर भी ऐसे बदतर हालात में कांग्रेस ने भाजपा को कड़ी टक्कर देकर 80
के
आंकड़े तक पहुंच गई। यानी बहुमत के नजदीक ही। ये सब तब हुआ जब भाजपा ने अपनी पूरी
ताकत गुजरात में झोंक दी ।

No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.