हिमाचल: महिला पुलिस ने जड़ा थप्पड़ कांग्रेस MLA आशा कुमारी मे,
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को
हिमाचल प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. यहां राहुल पार्टी के नवनिर्वाचित
विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श कर रहे हैं. इस बैठक से पहले
कांग्रेस विधायक और महिला पुलिस कांस्टेबल के बीच हाथापाई की नौबत तक आ गई.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक आशा कुमारी
ने महिला कांस्टेबल को मारा तो कांस्टेबल ने भी पलटकर विधायक को थप्पड़ मारा है.
राहुल शिमला में पार्टी के राज्य मुख्यालय राजीव भवन में नवनिर्वाचित पार्टी
विधायकों, विधानसभा
चुनाव में खड़े पार्टी प्रत्याशियों और पार्टी की जिला इकाइयों के प्रमुखों से
मुलाकात करेंगे.
दरअसल, राहुल गांधी ने हिमाचल में हार के मंथन के लिए बैठक बुलाई थी. इसी
बैठक के लिए विधायक पहुंची थीं.
बताया जा रहा है कि कांस्टेबल ने जब विधायक को
रोका तो उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी.
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.