Saturday, 30 December 2017

शेयर बाजार ने वर्ष 2017 में निवेशकों को किया मालामाल

शेयर बाजार ने वर्ष 2017 में  निवेशकों को किया मालामाल

मुंबई, इस वर्ष 2017 में नये शिखर पर पहुंचा घरेलू शेयर बाजार निवेशकों के लिए काफी उत्साहवर्धक रहा। इस दौरान निवेशकों की संपत्ति जहां 45.50 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। वहीं बी.एस.ई. में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 45,50,867 करोड़ रुपए बढ़कर 1,51,73,867 करोड़ रुपए (2,300 अरब डॉलर) हो गया। विशेषज्ञों के अनुसार, भारतीय शेयर बाजार के लिए यह साल महत्वपूर्ण और वैश्विक बाजारों के लिए उल्लेखनीय रहा।
2017 वर्ष के दौरान कई कंपनियां पूंजी बाजार में उतरी। कुल मिलाकर 36 कंपनियों के प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आई.पी.ओ.) बाजार में आए और उन्हें निवेशकों का भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ।
वर्ष की समाप्ति पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का बाजार पूंजीकरण 5,83,347.34 करोड़ रुपए रहा। जबकि टाटा कंसल्टेंसी र्सिवस (टीसीएस- 5,16,934.22 करोड़ रुपए) के साथ दूसरा स्थान रहा। तीसरे स्थान पर रही एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 4,85,272.61 करोड़ रुपए रहा। इसके बाद आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 3,20,730.92 करोड़ रुपए रहा। पांचवें स्थान पर हिन्दुस्तान यूनिलीवर रहा जिसका बाजार पूंजीकरण 2,96,122.31 करोड़ रुपए रहा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.