Saturday, 2 December 2017

कलेक्टर एसपी के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई 29 ओवरलोड रेत के डंपर हुए जप्त

कलेक्टर एसपी के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई 29 ओवरलोड रेत के डंपर हुए जप्त

– युवा एसडीएम हिमांशु चंद्र की टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप – – इटारसी यातायात पुलिस की कार्यशैली पर उठे गंभीर सवाल –

होशंगाबाद 02 दिसम्बर 2017 (सीमा कैथवास) ।

 

जिले में कलेक्टर अविनाश लवानिया व एसपी अरविंद सक्सेना की रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी है। रेत खदानों पर मशीनों से रेत का उत्खनन पूर्णत: प्रतिबंध होने के बावजूद कथित प्रभावशाली ठेकेदार राजनीतिक दबंगई से मशीनों का उपयोग कर रहे है। श्रमिकों द्वारा प्रशासन तक शिकायत मिलने पर रातों रात बिना किसी को जानकारी दिये प्रशासन की छापामार कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार गुरूवार में मरोढ़ा रेत खदान से बड़ी संख्या में ओवरलोड रेत के डंपर निकलने की खबर सोशल मीडिया में आने के बाद कलेक्टर व एसपी ने योजनाबद्ध तरीके से छापामार कार्रवाई की रूपरेखा बनाई। शुक्रवार देर रात कलेक्टर व एसपी के मार्गदर्शन में करीब 11 बजे इटारसी के युवा एसडीएम हिमांशु चंद्र सहित होशंगाबाद पुलिस लाइन के बल की संयुक्त टीम ने इटारसी रोड पर 4 अलग अलग स्थानों पर रातभर कार्यवाही करते हुए रेत परिवहन करते 29 ओवरलोड डंपरों को जब्त कर पुरानी इटारसी चौकी और थाने में खड़ा किया है। इस दौरान रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार एसपी सक्सेना तक इटारसी के यातायात पुलिस की मरोढ़ा से आने वाले रेत डंपरों की सेटिंग की खबर भी पहुंच रही थी। जिसमें एक पुलिस कर्मी मरोढ़ा क्षेत्र का ही निवासी बताया जा रहा है। जिस तक डंपरों की पूरी जानकारी पहुंच जाती है। जिसके कारण इटारसी में ओवरलोड रेत के डंपर ट्रेफिक पुलिस नहीं पकड़ रही थी। यही कारण रहा कि एसपी अरविंद सक्सेना द्वारा गुरूवार शुक्रवार दरमियानी रात पुलिस लाइन के 20 रंगरूटों सहित करीब आधा दर्जन पुलिस अधिकारियों की टीम को पिपरिया में छापामार कार्रवाई के लिए तैयार किया गया और जानकारी आते ही अलग अलग करीब 5 टीमें बनाकर इटारसी की ओर कूच किया गया। ओवरलोड रेत डंपरों पर कार्रवाई शनिवार सुबह तक चली। एसडीएम हिमांशु चंद्र ने संवाददाता को बताया कि कलेक्टर व एसपी के मार्गदर्शन में खनिज विभाग की टीम के साथ पूरी छापामार कार्रवाई मरोढ़ा खदान सहित होरियापीपर, कसारिया बाढ़ी, मेहराघाट सहित आसपास से आने वाले डंपरों को पकड़ा गया है। जो रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक पुलिस लाइन के अधिकारियों सहित 20 आरक्षकों की अलग अलग 4 टीमें बनाकर कार्रवाई की गई। माइनिंग इंस्पेक्टर संतोष सूर्यवंशी आगामी कार्रवाई कर प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.