Tuesday 5 May 2020

गुजरात में कोरोना संक्रमित 441 नये मामले सामने आये


गुजरात में कोरोना संक्रमित 441 नये मामले सामने आये है। अहमदाबाद मनपा आयुक्त विजय नेहरा भी कोरोना पोजीटिव व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद 14 दिनों के होम कोरोन्टाइन हो गये है। गुजरात में मंगलवार को सबसे अधिक 49 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस बीमारी से 186 लोग ठीक भी हुए हैं। उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

गुजरात राज्य की मुख्य स्वास्थ्य सचिव जंयति रवि ने बताया कि गुजरात में मंगलवार शाम तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 6245 पर पहुंच गई है वहीं इस बीमारी से अब तक 368 लोगों की मौत हो चुकी है। जंयति रवि के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान गुजरात में कोरोना वायरस के 441 नये मामले सामने आये है और 49 लोगों की मौत हुई है। गुजरात में सबसे अधिक अहमदाबाद में 349 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पोजीटिव आयी है। वड़ोदरा में 20, सूरत में 17, राजकोट में 1, बनासकांठा में 1 पंचमहाल में 4, मेहसाणा में 10, बोटाद में 8, खेड़ा और साबरकांठा और महिसागर 4-4, भावनगर, गांधीनगर,पाटण, अरवल्ली और जूनागढ़ में दो-दो मामले सामने आये है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.