Thursday 20 February 2020

धान खरीदी के लिए बारदाना की कमी नहीं,अब तक 94 प्रतिशत धान खरीदी



रायपुर ! खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मंत्रालय में धान खरीदी और उपार्जन केन्द्रों में बारदाना की उपलब्धता की समीक्षा की। भगत ने इस दौरान बारदाना की समस्या वाले जिला कलेक्टरों से दूरभाष पर बातचीत भी की। भगत ने कलेक्टरों को निर्देश दिए कि जिले के जिन उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी हो चुकी है और बारदाना बच गए हैं। ऐसे खरीदी केन्द्रों से अतिरिक्त बारदाना को कमी वाले खरीदी केन्द्रों में उपलब्ध कराया जाए।
भगत ने कहा कि कुछ स्थानों में असमय बारीश से बोरा भीग जाने के कारण उसमें रखे धान को दूसरे नए बोरे में भर दिया गया। किन्तु खाली हुए बोरे का उपयोग नहीं हुआ है। ऐसे बोरे को सुखाकर धान भरने के उपयोग में लाया जाए। प्रदेश के बहुत से खरीदी केन्द्रों में गतवर्षो की तुलना में ज्यादा धान खरीदी हुई है। इस कारण भी उन केन्द्रों में और ज्यादा बोरा की जरूरत पड़ रही है। भगत ने अधिकारियों से कहा कि जिन स्थानों से बारदाना की कमी की शिकायत आ रहा है वहां बारदाना तुरंत उपलब्ध कराए।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.