Wednesday 19 February 2020

रबी फसलों की 88 प्रतिशत रकबे में बोनी पूर्ण



रायपुर  ! प्रदेश में रबी फसलों की 88 प्रतिशत बोनी हो चुकी है। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में रबी फसलों के लिए प्रस्तावित 1850 हजार हेक्टेयर रकबे के विरूद्व अब तक 1631.62 हजार हेक्टेयर में बोनी पूर्ण की जा चुकी है।
राज्य में कुल दलहनी फसलों के लिए प्रस्तावित 915 हजार हेक्टेयर में से 807.78 हजार हेक्टेयर रकबे में बोनी की जा चुकी है। इनमें से चना फसल के लिए प्रस्तावित क्षेत्र 430 हजार हेक्टेयर में से 419.38 हजार हेक्टेयर में बोनी हो चुकी है। इसी प्रकार मटर के प्रस्तावित क्षेत्र 60 हजार हेक्टेयर रकबे के विरूद्व 50.64 हजार हेक्टेयर रकबे में, मसूर के लिए 35 हजार हेक्टेयर रकबे के विरूद्व 29.17 हजार हेक्टेयर रकबे में, मूंग के लिए 35 हजार हेक्टेयर रकबे के विरूद्व 24.04 हजार हेक्टेयर में, उड़द के लिए प्रस्तावित 25 हजार हेक्टेयर रकबे के विरूद्व 15.87 हजार हेक्टेयर रकबे में, तिवड़ा के लिए 300 हजार हेक्टेयर रकबे के विरूद्व 223.88 हजार हेक्टेयर रकबे में, कुल्थी के प्रस्तावित क्षेत्र 30 हजार हेक्टेयर रकबे के विरूद्व 28.42 हजार हेक्टेयर रकबे में तथा 5.38 हजार हेक्टेयर रकबे में अन्य दलहनी फसल बोयी गई है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.