Friday 4 October 2019

टेस्ट में जडेजा बने सबसे बड़े लेफ्ट आर्म बॉलर




रवींद्र जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. विशाखापत्तनम टेस्ट के तीसरे दिन 30 साल के जडेजा सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बन गए. रवींद्र जडेजा ने श्रीलंका के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर रंगना हेराथ को पीछे छोड़ा. हेराथ ने यह उपलब्धि 1999 में हासिल की थी. टेस्ट में 433 विकेट लेने वाले हेराथ अब संन्यास ले चुके हैं.
सबसे कम टेस्ट में 200 विकेट पूरे करने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज
44 टेस्ट - रवींद्र जडेजा (भारत)
47 टेस्ट- रंगना हेराथ (श्रीलंका)
49 टेस्ट- मिशेल जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया)
50 टेस्ट- मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)
51 टेस्ट- बिशन सिंह बेदी (भारत), वसीम अकरम (पाक)

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.