Thursday 24 January 2019

ग्राम सभा में शामिल होकर ग्रामीण बनायें ग्राम विकास का मास्टर प्लान

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री पटेल ने की ग्रामवासियों से अपील
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने प्रदेश के ग्रामवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए अपील की है कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित ग्राम सभा में जरूर शामिल हों। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में अपने गाँव के विकास का सुनियोजित मास्टर प्लान बनायें। श्री पटेल ने कहा कि पंचायती राज अधिनियम के तहत पंचायतों को अधिकार सम्पन्न बनाया जायेगा। मंत्री पटेल ने कहा है कि मनरेगा में करवाये जाने वाले रोजगार मूलक कार्यों की प्राथमिकता तय करें। ऐसी योजना बनायें, जिससे गाँव में लगातार कोई न कोई रोजगार मूलक कार्य चलता रहे ताकि पलायन नहीं हो। उन्होंने कहा है कि ग्रामवासी स्वच्छ भारत मिशन में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। महिला सशक्तिकरण के लिये महिला स्व-सहायता समूहों के निर्माण और आर्थिक स्वाबलम्बन, जय किसान फसल ऋण माफी योजना और लोगों की सरकार-लोग ही सरकार के सिद्धांत को लागू करने सहित अन्य विषयों पर सार्थक चर्चा भी करें। पटेल ने ग्रामवासियों का आव्हान किया है कि वे गाँव में चल रहे निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों की मॉनीटरिंग भी करें। उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई अनियमितता नजर आये, तो वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.