Thursday 24 January 2019

प्रियंका की राजनीति में औपचारिक प्रवेश के बाद सियासी हुए PK, दिया यह बयान...


कांग्रेस द्वारा प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तरप्रदेश की जिम्मेदारी सौंपते हुए महासचिव बनाया गया है। प्रियंका की राजनीति में औपचारिक प्रवेश के बाद सियासी हलचलें बढ़ गई हैं। इसी बीच PK के नाम से मशहूर जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने कहा है कि यह उनके और कांग्रेस के लिए अच्छा फैसला है। कि जून 2016 तक प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने की काफी चर्चाएं थीं। जमीनी विश्लेषण को देखते हुए हम में से बहुत लोग यह मानते थे कि राजनीति में उनका यह प्रवेश उत्तरप्रदेश में बड़ा प्रभाव डाल सकता है। प्रशांत किशोर ने कहा कि यहां तक कि राहुल गांधी को भी इसका आइडिया था, लेकिन कारण जो भी रहा हो, ऐसा हो नहीं पाया। गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान प्रशांत किशोर कांग्रेस के साथ बतौर रणनीतिकार जुड़े हुए थे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.