Monday 30 April 2018

आंध्र के सूरज कृष्‍णा ने (जेईई) मेन 2018 में किया टॉप


आंध्र के सूरज कृष्‍णा ने (जेईई) मेन 2018 में  किया टॉप

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इंजीनियरिग संस्थानों में दाखिला के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन का परिणाम जारी कर दिया है।
अखिल भारतीय स्तर पर 360 में से 350 अंक प्राप्त कर आंध्र प्रदेश के भोजी सूरज कृष्णा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आंध्र प्रदेश के ही केवीआर हेमंत 350 अंकों के साथ दूसरे स्थान और राजस्थान के पार्थ लूटरिया (350 अंक) तीसरे स्थान पर रहे।
सीबीएसई ने इस वर्ष 113 शहरों में 258 परीक्षा केंद्रों पर जेईई मेन परीक्षा का आयोजन किया था। दो चरणों में तीन दिन आयोजित हुई इस परीक्षा के पहले चरण में जहां आठ अप्रैल को जेईई मेन ऑफलाइन आयोजित हुई थी। वहीं दूसरे चरण में 1516 अप्रैल को जेईई मेन ऑनलाइन आयोजित की गई थी।
इन परीक्षाओं के लिए कुल 11,35084 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें से तकरीबन आठ लाख पुरुष तो तीन लाख से अधिक महिला अभ्यर्थी व दो ट्रांसजेंडर शामिल थे।
सोमवार को जारी परिणाम में इनमें से 231024 अभ्यर्थियों का चयन 20 मई को आयोजित होने वाली जेईई एडवांस के लिए हुआ है।
JEE Main का ऑफलाइन एग्जाम 8 अप्रैल को हुआ था, जबकि ऑनलाइन एग्जाम 15 अप्रैल को हुआ था। ये रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर घोषित किए गए। बताते चलें कि इस परीक्षा में देशभर में करीब 14 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था।
सात अंक नीचे गिरा कटऑफ
जेईई मेन के कटऑफ में इस बार गिरावट दर्ज की गई हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कटऑफ में सात अंकों की गिरावट के साथ 74 अंक दर्ज की गई थी। जेईई मेन की पिछले वर्ष सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ 81 थी, जो इस वर्ष 74 हो गई है। वहीं ओबीसी वर्ग का कटऑफ जो पिछले वर्ष 49 था वो इस वर्ष 45 दर्ज की गई है। एससी व एसटी का कटऑफ क्रमशः पिछले वर्ष 32 27 था जो इस वर्ष क्रमशः 29 24 दर्ज की गई है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.