Friday 10 November 2017

वायु प्रदूषण हड्डियों को इस तरह कमजोर बनाता है

वायु प्रदूषण हड्डियों को इस तरह कमजोर बनाता है


वायु प्रदूषण का एक और दुष्प्रभाव सामने आया है। नए शोध में आगाह किया गया है कि वायु प्रदूषण हड्डियों में खनिज पदार्थो के घनत्व में कमी का कारण बन सकता है। इसके चलते उनके कमजोर होने और टूटने का खतरा बढ़ सकता है।
अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी के मेलमैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के शोधकर्ता एंड्रिया बेकरली ने कहा, 'हमारे शोध से पता चला कि साफ हवा से हड्डियों की सेहत अच्छी होती है और फ्रैक्चर से बचाव होता है। कई दशकों के शोध से यह जाहिर हो चुका है कि वायु प्रदूषण से हृदय रोग और सांस की बीमारी से लेकर कैंसर तक का खतरा हो सकता है। अब पता चला है कि इससे आस्टियोपोरोसिस की समस्या भी खड़ी हो सकती है।'
अधिक उम्र के लोगों में आस्टियोपोरोसिस के चलते हड्डियां कमजोर हो जाती हैं। यह निष्कर्ष वायु प्रदूषण के कंपोनेंट पर्टिक्यूलिट मैटर (पीएम 2.5) के स्तर में वृद्धि का हड्डियों पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर किए गए अध्ययन के आधार पर निकाला गया है

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.