Friday 13 October 2017

प्रणब मुखर्जी प्रधानमंत्री पद के लिए ज्यादा उपयुक्त थे-मनमोहन सिंह

प्रणब मुखर्जी प्रधानमंत्री पद के लिए ज्यादा उपयुक्त थे-मनमोहन सिंह
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि प्रणब मुखर्जी इस पद के लिए ज्यादा उपयुक्त थे।  उन्होंने कहा 'जब मैं प्रधानमंत्री बना तो उस समय प्रणव मुखर्जी अपसेट थे।' मनमोहन ने कहा, 'सोनिया गांधी ने मुझे प्रधानमंत्री बनने के लिए चुना था। प्रणब मुखर्जी इस पद के लिए ज्यादा उपयुक्त थे, लेकिन मैं क्या कर सकता था। मेरे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था।' इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थीं। जब पूर्व प्रधानमंत्री ने यह बात कही तो सोनिया गांधी मुस्कुराने लगीं।

मनमोहन ने यह बात दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की नई किताब 'द कोएलिशन इयर्स 1996-2012' के लॉन्च के मौके पर कही। 2004 में सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष थीं। जब उन्होंने प्रधानमंत्री पद  के लिए डॉ. मनमोहन सिंह के नाम को आगे किया तो यह सबके लिए चौंकाने वाला था। डॉ. सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति की तारीफ करते हुए कहा, 'वह बाय चॉइस राजनीतिज्ञ थे, और ऐसा करना उनके लिए काफी सहज है।'

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.