बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया..’ - पीएम मोदी,
बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में NDA प्रचंड जीत की तरफ बढ़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है। तो वहीं महागठबंधन का हाल बेहाल है। एक ओर NDA जहां 200+ सीटों के साथ आगे बढ़ रहा है तो वहीं महागठबंधन 30 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पा रहा है। बिहार में NDA को बधाईंयां मिलना शुरू हो गई है। बिहार में ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि NDA को बंपर जीत दिलाकर बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया है।
पीएम मोदी ने ‘जय छठी मैया’ से शुरू किया संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद ने अपने संबोधन की शुरुआत जय छठी मैया कहकर की है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया है। आज बिहार के घर-घर में मखाने की खीर बनाना पक्का कर दिया है। यहां भी मखाना की खीर सबको खिलाई गई है। बिहार के चुनाव ने एक और बात सिद्ध की है। अब देश का मतदाता, खासतौर पर हमारा युवा मतदाता, ‘मतदाता सूची के शुद्धिकरण को बहुत गंभीरता से लेता है। बिहार के युवा ने भी मतदाता सूची के शुद्धिकरण (SIR) का जबरदस्त तरीके से समर्थन किया है।

No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.