Tuesday, 26 August 2025

AAP नेता के घर पर ED का छापा, हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन घोटाले के मामले में कसा शिकंजा

 AAP नेता के घर पर ED का छापा, हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन घोटाले के मामले में कसा शिकंजा

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज (मंगलवार) सुबह आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) के घर पर छापेमारी की। यह कार्रवाई दिल्ली में कथित ₹5,590 करोड़ के हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन घोटाले के संबंध में की गई है। ED ने दिल्ली और आसपास के 12-13 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।



क्या है हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन घोटाला?

सूत्रों के अनुसार, यह मामला 2018-19 में दिल्ली सरकार द्वारा 24 अस्पतालों के निर्माण के लिए स्वीकृत ₹5,590 करोड़ के प्रोजेक्ट्स से जुड़ा है। इनमें ICU अस्पतालों का निर्माण 6 महीने में पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन तीन साल बाद भी अधिकांश प्रोजेक्ट्स अधूरे हैं। जांच में कई अनियमितताएं सामने आई हैं।


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.