WTC फाइनल के शतकवीर को मिला प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एडन मार्करम को जून माह के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ घोषित किया है. उन्होंने अपनी ही टीम के कप्तान टेंबा बावुमा और श्रीलंका के पथुम निसंका को हराकर यह सम्मान प्राप्त किया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल में ऑलराउंड प्रदर्शन ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड दिलाने में अहम योगदान दिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में 136 रन बनाने के साथ-साथ दो महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए थे.
एडन मार्करम फाइनल मैच की पहली पारी में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 136 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने दोनों पारियों में एक-एक विकेट चटकाया था. उनकी इस यादगार पारी की बदौलत खिताबी भिड़ंत में दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर WTC का खिताब जीता था. यह पिछले 27 साल में दक्षिण अफ्रीका द्वारा जीती गई पहली ICC ट्रॉफी थी.
गेंदबाजी में एडन मार्करम का वह विकेट बहुत महत्वपूर्ण रहा, जब उन्होंने पहली पारी में स्टीव स्मिथ को 66 के स्कोर पर आउट करके दक्षिण अफ्रीकी टीम की मैच में वापसी करवाई थी. यह सम्मान मिलने पर मार्करम ने कहा कि ये अवॉर्ड मिलना उनके लिए सम्मान की बात है. उन्होंने अपने प्रदर्शन का जिक्र ना करके पूरी टीम को WTC फाइनल जीत का श्रेय दिया.
हेली मैथ्यूज बनीं ICC महिला प्लेयर ऑफ द मंथ
पुरुषों में एडन मार्करम को प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार मिला है. दूसरी ओर महिला प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज को मिला है. मैथ्यूज ने जून महीने में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 104 रन बनाने के साथ-साथ 4 विकेट भी लिए थे. मैथ्यूज ने कहा कि वो अपनी हालिया फॉर्म से बहुत खुश हैं और भविष्य में अपने और अपनी टीम के लिए बहुत कुछ प्राप्त करना चाहती हैं.
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.