Sunday, 13 July 2025

भोपाल, उज्जैन समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

 भोपाल, उज्जैन समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट


मानसून द्रोणिका मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है। अलग-अलग स्थानों पर बनी अन्य मौसम प्रणालियों के प्रभाव से रुक-रुककर भी वर्षा का सिलसिला बना हुआ है। इसी क्रम में रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक गुना में 52, श्योपुर में 31, खरगोन में 15, टीकमगढ़ में 13, पचमढ़ी में 11, शिवपुरी एवं मंडला में सात, रतलाम में छह, रायसेन एवं ग्वालियर में पांच, दतिया एवं नर्मदापुरम में चार, सागर में तीन, दमोह में दो, बैतूल, उज्जैन, छिंदवाड़ा एवं जबलपुर में एक मिलीमीटर वर्षा हुई।

कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार-मंगलवार को ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, भोपाल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अति भारी वर्षा होने की संभावना है। शेष क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि मानसून द्रोणिका वर्तमान में बीकानेर, ग्वालियर, बांदा, सीधी, जमशेदपुर, दीघा से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। उत्तरी बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है, जो दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ 

है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.