सावन का पहला सोमवार आज,जलाभिषेक विधि और उपाय
हर साल की तरह इस बार भी सावन कई शुभ योग के साथ प्रारंभ हो गया है। इस दौरान शिव भक्तों को 4 सोमवार प्राप्त होंगे, जिनमें पहला सावन सोमवार आज यानी 14 जुलाई 2025 को है। इस दिन महादेव की उपासना करने से साधक को तनाव, रोग और कर्ज से मुक्ति मिलती हैं। साथ ही जीवन में सुख-शांति बनी रहती हैं।
शिवलिंग पर इन चीजों को अर्पित करने पर क्या मिलता है लाभ
महादेव की पूजा के समय शिवलिंग पर शहद चढ़ाना कल्याणकारी होता है। इसके प्रभाव से सभी तरह के रोग दूर होते हैं।
शमी के फूल चढ़ाने से मनचाहा वर पाने की कामना पूरी होती हैं।
हिंदू धर्म में शिवलिंग पर जल चढ़ाने का विशेष महत्व होता है। इससे महादेव की कृपा और जीवन में सुख-समृद्धि वास करती हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग पर कच्चे चावल चढ़ाना शुभ होता है। इसे अर्पित करने पर साधक को आर्थिक लाभ मिलता है।
आंकड़े के फूल चढ़ाने से सभी इच्छाएं महादेव पूरी करते हैं।
सावन में शिवलिंग पर दूध में चीनी मिलाकर उसे चढ़ना बेहद शुभ होता है। इससे तनाव में कमी आती है।
शिवलिंग पर गाय के दूध से बना शुद्ध देसी घी चढ़ाने से व्यक्ति को हर क्षेत्र में मनचाहे परिणाम मिलते हैं।
सावन में शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने से भौतिक सुख की प्राप्ति होती है।
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक शिवलिंग पर गेहूं अर्पित करने पर संतान सुख मिलता है।
गंगा जल चढ़ाने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं।
जौ चढ़ाना शुभ होता है। इसके प्रभाव से अटके काम पूरे होते हैं।
शिवलिंग पर तिल चढ़ाने से कष्टों का निवारण होता है।
कार्य में तरक्की और समाज में मान-सम्मान पाने का उपाय
अगर आप नौकरी, व्यवसाय या अपने पेशे में सफलता और सामाजिक पहचान की कामना रखते हैं, तो सावन सोमवार को पंचामृत (दूध, दही, शहद, शक्कर और गंगाजल) से शिवलिंग का अभिषेक करें। अभिषेक के दौरान मन में अपने लक्ष्यों और प्रार्थनाओं को दोहराते रहें। यह प्रक्रिया न केवल आत्मविश्वास बढ़ाती है, बल्कि यश, मान-सम्मान और कार्यक्षेत्र में उन्नति भी दिलाती है।
सावन सोमवार उपाय
सावन सोमवार का व्रत रखने से अविवाहित कन्याओं का विवाह जल्दी से होता है और विवाह में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं। ऐसे में जो लोग विवाह से जुड़ी परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो वे सावन सोमवार के दिन शिवलिंग का जलाभिषेक करते हुए रुद्राक्ष की माला से ऊं श्रीवर प्रदाय श्री नम: मंत्र का पांच माला से जाप करें। वहीं इसके अलावा जल्द विवाह करने के लिए सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल में केसर मिलाकर अर्पित करें। इस उपाय से शिवजी जल्द प्रसन्न रहते हैं और विवाह के योग बनते हैं
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.