Saturday, 2 November 2024

एम्स भोपाल में जन प्रतिनिधि सुविधा कक्ष का उद्घाटन

 


एम्स भोपाल में आज नए जन प्रतिनिधि सुविधा कक्ष का उद्घाटन किया गया, जिसका शुभारंभ एम्स भोपाल के कार्यपालक  निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह ने किया। महात्मा गांधी ब्लॉक के भूतल पर स्थित कक्ष संख्या 5 में स्थापित यह सुविधा विशेष रूप से जन प्रतिनिधियों द्वारा भेजे गए मरीजों के लिए एक सहज इलाज प्रक्रिया सुनिश्चित करने हेतु बनाई गई है। यह जन प्रतिनिधि सुविधा कक्ष प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक (रविवार और सार्वजनिक अवकाश छोड़कर) खुला रहेगा। शाम 5:00 बजे के बाद और सार्वजनिक अवकाश के दिनों में यह सुविधा ट्रॉमा और आपातकालीन विभाग में उपलब्ध कराई जाएगी। जन प्रतिनिधि सुविधा कक्ष में पंजीकरण, चिकित्सा परामर्श, जांच सहयोग और बिलिंग जैसी आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इस सुविधा में मरीजों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल और उनके चिकित्सा संबंधित दस्तावेजों की सुरक्षित देखभाल की भी व्यवस्था की गई है, जिससे मरीजों को अधिक सुविधाजनक और सहज अनुभव प्राप्त हो सके।


उद्घाटन अवसर पर एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह ने कहा, "जन प्रतिनिधि सुविधा कक्ष का उद्घाटन हमारे निरंतर प्रयास का एक हिस्सा है, जिससे एम्स भोपाल में चिकित्सा सेवाएं अधिक सुलभ और संवेदनशील बनें। यह सुविधा उन मरीजों के लिए सहायक सिद्ध होगी जो जन प्रतिनिधियों के माध्यम से हमारे पास आते हैं। हम एक ऐसा वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जहां सभी मरीजों को सम्मानपूर्वक और शीघ्र उपचार मिल सके।"


यह नई सुविधा एम्स भोपाल के सामुदायिक सेवा की प्रतिबद्धता को और सशक्त करेगी, और विशेष सहायता की आवश्यकता वाले मरीजों के अनुभव में सकारात्मक सुधार लाएगी।



No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.