Tuesday, 28 July 2020

लॉकडाउन के बाद छह कृषि कॉलेजों में सहायक प्राध्यापक भर्ती पर फैसला


रायपुर। छह शासकीय कृषि कॉलेजों में सहायक प्राध्यापकों की भर्ती की प्रक्रिया लॉकडाउन की वजह से अधर में लटक गई है। विवि अगस्त के प्रथम सप्ताह में परिणाम जारी होना था, लेकिन लॉकडाउन व रजिस्ट्रार को लेकर उठे विवाद के चलते पूरी प्रक्रिया रुक गई। विवि में नया सत्र अगस्त से शुरू होना है। नए कृषि कॉलेजों में इसी वर्ष से दाखिला होगा। इसलिए जरूरी है कि भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाए।

पूरी भर्ती प्रक्रिया पर शासन निगाह रखना चाहता
भर्ती प्रक्रिया पर शासन निगाह रखना चाहता है। इसलिए भर्ती पर फैसला लॉकडाउन के बाद ही होगा। सहायक प्राध्यापक के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार रोजाना विभाग की साइट पर सर्च कर रहे हैं। ज्ञात हो कि कृषि विवि ने कुछ दिन पहले ही भर्ती प्रक्रिया के लिए आए आवेदनों को सूचीबद्ध किया था। अब उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी होनी है। अब रजिस्ट्रार को लेकर उठा विवाद भी खत्म हो गया है। उद्यानिकी विभाग प्रभारी डॉ. प्रभाकर सिंह को विवि में रजिस्ट्रार के पद पर बैठाया गया है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.