Saturday, 8 February 2020

पुन्नी मेला में लोक कलाकारों की रहेगी शानदार प्रस्तुति


गरियाबंद राजिम माघी पुन्नी मेला 2020 के मुख्य मंच पर छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लोक गायकों और कलाकारों द्वारा राज्य के पारंपरिक तथा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जायेगी।
कार्यक्रम के पहले दिन शाम 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक सुप्रसिद्ध कलाकार दिलीप षडंगी द्वारा जगराता एवं गंडई के पी.सी.लाल यादव के दुध मोगरा कलामंच द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी जायेगी। दूसरे दिन सायं 6 बजे से 7 बजे तक सेवक राम यादव द्वारा लोक मंच, रात्रि 7 बजे से 8 बजे रितु वर्मा द्वारा पण्डवानी, रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक ममता चन्द्राकार द्वारा चिन्हारी की मनमोहक प्रस्तुति दी जायेगी। तीसरे दिन 11 फरवरी को गोरेलाल बर्मन का लोक श्रृंगार, 12 फरवरी को लोकगायिका कुमारी आरू साहू व भिलाई के दुष्यंत हरमुख के रंगझरोखा, 13 फरवरी को बिलासपुर के श्री अंचल शर्मा, ननकी ठाकुर के पुन्नी के चंदा ,14 फरवरी को छाया चन्द्राकार के लोकछाया, 15 फरवरी को जाकिर हुसैन का लोक संध्या व लोकरंग अर्जुन्दा के दीपक चन्द्राकार, 16 फरवरी को लोकगायिका रमादत्त जोशी बहन व कविता वासनिक अनुराग धारा, 17 फरवरी को सुनील तिवारी का रंगझाझर, 18 फरवरी को सुनील सोनी नाईट,19 फरवरी को अल्का चन्द्राकार की फुलवारी, 20 फरवरी को अनुज शर्मा स्टार नाईट एवं कार्यक्रम के अंतिम दिन 21 फरवरी को सुनील मानिकपुरी एवं भूपेन्द्र साहू के रंग सरोवर का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.