रायपुर ! राजधानी के देवेन्द्र नगर इलाके में घर में
घुसकर कट्टे की नोक पर 50 लाख से ज्यादा लूट का मामला सामने आया
है. लूट की इतनी बड़ी वारदात के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. घटना की
देवेन्द्र नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है.
मामला 13 फरवरी का है.
क्षितिज अपार्टमेंट में बजरंग शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि 13
फरवरी की रात को उनका भाई घर में अकेला था. उसी दौरान घर देखने के नाम पर 4
लोग अंदर दाखिल हुए और उनके भाई रामरतन को कट्टे की नोक पर लेकर उनसे मारपीट करते
हुए पलंग में उन्हें बांध दिया. आरोपियों ने टेप से उनका मुंह भी बंद कर दिया था.
जिसके बाद आरोपी लॉकर में रखे 50 लाख रुपये और पर्स में पड़े 14
हजार रुपयों को लूट कर फरार हो गए.
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.