Monday, 11 November 2019

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट कमलनाथ सरकार अब दुबई में करेगी



भोपाल ! मैग्नीफिसेंट मध्य प्रदेश और मुख्यमंत्री कमलनाथ के दुबई दौरे से मध्य प्रदेश सरकार काफी उत्साहित है. इसी उत्साह में सरकार अगले साल मार्च में दुबई में ग्लोबल इनवेस्टर समिट  के आयोजन पर विचार कर रही है. सरकार को उम्मीद है कि इस आयोजन में खाड़ी देशों के 60 से ज्यादा बड़े निवेशक शामिल होंगे. कमलनाथ सरकार का मानना है कि खाड़ी देशोंके बिजनसमैन अभी तक तेल कारोबार पर ही निर्भर कर रहे थे. इस कारण कारोबारी अपना देश छोड़ बाहर कारोबार के लिए नहीं निकले. लेकिन अब दौर बदल रहा है. आधुनिक टेक्नोलॉजी के कारण तेल कारोबारियों के धंधे पर असर पड़ रहा है. इसलिए इन निवेशकों को अब दूसरे देशों में निवेश करने की इच्छा जाग रही है. हाल ही में सीएम का दुबई दौरा हुआ, जिसमें निवेशकों ने कमलनाथ से इस मामले पर चर्चा की. खाड़ी के निवेशकों ने मध्य प्रदेश में निवेश करने में दिलचस्पी दिखाई.
मैग्नीफिसेंट एमपी का जलवा
सरकार ने पिछले महीने ही इंदौर में मैग्नीफिसेंट एमपी का आयोजन किया था. इसमें देश के विभिन्न राज्यों के बड़े और छोटे कारोबारी शामिल हुए थे. देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के निवेशकों ने कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश में निवेश में दिलचस्पी दिखाई थी. सरकार के मुखिया सीएम कमलनाथ और मंत्रियों ने इस आयोजन की सफलता को लेकर कई दावे भी किए. मैग्नीफिसेंट एमपी के तुरंत बाद ही कमलनाथ ने दुबई का दौरा किया. दुबई में कई निवेशकों ने सीएम कमलनाथ के साथ हुई बातचीत में एमपी में एग्रो प्रोसेसिंग, सोलर एनर्जी और टूरिज्म सेक्टर में निवेश करने की इच्छा जताई है. जाहिर है राज्य स्तर पर बड़े आयोजन से उत्साहित सरकार के लिए खाड़ी देशों के निवेशकों का यह प्रस्ताव काफी लुभावन रहा. इसलिए अब मध्य प्रदेश सरकार दुबई में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के आयोजन की तैयारियों पर विचार कर रही है.
ग्लोबल इनवेस्टर समिट का आकर्षण
- 60 से ज्यादा बड़े निवेशकों की आयोजन में शामिल होने की उम्मीद
- एमपी में एग्रो प्रोसेसिंग, सोलर एनर्जी और टूरिज्म में निवेश करने निवेशकों की इच्छा
- राज्य में बड़ी संख्या में निवेश से रोज़गार के बढ़ेंगे अवसर
- सरकार निवेशकों से वन-टू-वन और ग्रुप-टू-ग्रुप करेगी चर्चा
- राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस के जरिए होगा डिस्कशन
- निवेशकों की जिज्ञासा और समस्याओं पर होगी चर्चा

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.