Saturday, 6 July 2019

ट्रेक्टर की सवारी की मुख्यमंत्री



मुख्यमंत्री बघेल बेमेतरा जिले के ग्राम बावामोहतरा में डड़सेना कलार समाज के सम्मेलन के दौरान एक हितग्राही को ट्रेक्टर की चाबी सौंपते समय स्वयं को ट्रेक्टर में बैठने और चलाने से नहीं रोक पाए। उनके साथ गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू एवं विधायक आशीष छाबड़ा ने भी ट्रेक्टर की सवारी की।
ट्रेक्टर में सवार होने पर मुख्यमंत्री को अपनी खेती-किसानी से जुड़ी पुरानी यादें ताजा हो गयी। उन्होंने हितग्राही सुरेन्द्र को अपनी शुभकामनाए दी। जिला अंतव्यवसायी सहकारी विकास समिति बेमेतरा द्वारा थानखम्हरिया तहसील के ग्राम गर्रा निवासी सुरेन्द्र कुमार गायकवाड को ट्रेक्टर के लिए 8.40 लाख रूपए का ऋण स्वीकृत किया गया है। उन्हें बैंक ब्याज पर छूट का लाभ मिलेगा

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.