
राज्य शासन द्वारा दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के उपभोक्ताओं के लिये कलेक्टरों की मांग के आधार पर जिलों को कुल 2964 क्विंटल खाद्यान्न आवंटित किया गया है। इसमें गेहूँ 1853 क्विंटल और चावल 1111 क्विंटल आवंटित किया गया है। इस योजना में उपभोक्ताओं को गेहूँ और चावल एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्रदाय किया जाता है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने जिला कलेक्टर्स को निर्देश जारी किये हैं कि एफएक्यू गुणवत्ता का गेहूँ और चावल का ही प्रदाय किया जाये। योजना में खाद्यान्न प्राप्त करने के लिये नगरीय निकाय द्वारा अधिकृत व्यक्ति को ही म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन के प्रदाय केन्द्रों से खाद्यान्न प्रदाय किया जाये।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.