Monday, 21 January 2019

जनसम्पर्क मंत्री द्वारा सुश्री दिव्या पंवार सम्मानित

जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने आज पुरानी जेल स्थित मंदिर परिसर में दिव्या पंवार को सम्मानित किया। सुश्री पंवार ने दो दिन पहले ही 'खेलो इंडिया सेकेण्ड यूथ गेम्स'' पुणे में बॉक्सिंग के 54 किलोग्राम वर्ग में फायनल स्पर्धा में हरियाणा की बॉक्सर सुश्री शिवानी को हराकर गोल्ड मेडल जीता है। शर्मा ने कहा कि सुश्री दिव्या ने अपने पॉवर से प्रदेश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने दिव्या के उज्जवल भविष्य की कामना की।

स्कूल का निरीक्षण
मंत्री पी.सी. शर्मा ने पुरानी जेल के सामने तात्या टोपे शासकीय हाई स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूली विद्यार्थियों और शिक्षकों से उनकी समस्याओं संबंधी पड़ताल की। शर्मा ने कहा कि स्कूल की सभी मूलभूत आवश्यकताओं को जल्द ही पूरा किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.