सवाल - पिछले साल 2018 में बॉलिवुड के तीनों खान यानी सलमान खान की 'रेस 3', शाहरुख खान की 'जीरो' और आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' फ्लॉप हो गई, लेकिन आपकी फिल्म 'पद्मावत' और 'सिंबा' ने बॉक्स ऑफिस की कमाई पर पूरी तरह कब्जा कर लिया। आपको क्या लगता है, क्या अब आपका टाइम आ गया है? सवाल सुनकर लोग जोर से तालियां बजाते हैं। तभी खुश होकर रणवीर चिल्लाते हुए कहते हैं, 'पूछो-पूछो, यह बात तो जोर-जोर से बोलो...(रणवीर की बात सुनकर हॉल में बैठे सभी लोग जोर से तालियां बजाते हैं) अरे... सवाल पूछने वाली मैडम (रिपोर्टर) के हाथ में माइक नहीं है। मुझे कुछ सुनाई दे रहा, सवाल फिर से पूछो, कमाल है यार कैसी पब्लिक है यार।' रणवीर के बार-बार कहने पर सवाल एक बार फिर से ऊंची आवाज में दोहराया जाता है। सवाल सुनकर रणवीर का चेहरा खुशी से खिल उठता है। आंखें चमक जाती हैं। लोग फिर से तालियां बजाते हुए तेज आवाज में रणवीर का उत्साह बढ़ाते हैं और रणवीर मस्ती भरे अंदाज में कहते हैं, 'यह बात माननी है मुझे (फिर थोड़ा गंभीर होकर कहते हैं) लेकिन मैं इतना ही कह सकता हूं कि जिन फिल्मों में मैंने काम किया है, बड़ी शिद्दत से किया है और फिल्में अच्छी तरह चल गईं, सफल हो गईं।' रणवीर आगे कहते हैं, '2018 कमाल का साल था मेरे लिए। मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता, जब किसी दूसरे की फिल्म काम नहीं करती। मैं भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हूं। इसी इंडस्ट्री से हम सबका पेट पलता है। सब लोग कड़ी मेहनत करते हैं, यह मैं अच्छी तरह जानता हूं, ऐसे में जब किसी की फिल्म नहीं चलती मुझे बहुत बुरा लगता है। जब खुद की फिल्म चलती है तो बहुत ही अच्छा लगता है। हा हा हा...।'
सवाल - पिछले साल 2018 में बॉलिवुड के तीनों खान यानी सलमान खान की 'रेस 3', शाहरुख खान की 'जीरो' और आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' फ्लॉप हो गई, लेकिन आपकी फिल्म 'पद्मावत' और 'सिंबा' ने बॉक्स ऑफिस की कमाई पर पूरी तरह कब्जा कर लिया। आपको क्या लगता है, क्या अब आपका टाइम आ गया है? सवाल सुनकर लोग जोर से तालियां बजाते हैं। तभी खुश होकर रणवीर चिल्लाते हुए कहते हैं, 'पूछो-पूछो, यह बात तो जोर-जोर से बोलो...(रणवीर की बात सुनकर हॉल में बैठे सभी लोग जोर से तालियां बजाते हैं) अरे... सवाल पूछने वाली मैडम (रिपोर्टर) के हाथ में माइक नहीं है। मुझे कुछ सुनाई दे रहा, सवाल फिर से पूछो, कमाल है यार कैसी पब्लिक है यार।' रणवीर के बार-बार कहने पर सवाल एक बार फिर से ऊंची आवाज में दोहराया जाता है। सवाल सुनकर रणवीर का चेहरा खुशी से खिल उठता है। आंखें चमक जाती हैं। लोग फिर से तालियां बजाते हुए तेज आवाज में रणवीर का उत्साह बढ़ाते हैं और रणवीर मस्ती भरे अंदाज में कहते हैं, 'यह बात माननी है मुझे (फिर थोड़ा गंभीर होकर कहते हैं) लेकिन मैं इतना ही कह सकता हूं कि जिन फिल्मों में मैंने काम किया है, बड़ी शिद्दत से किया है और फिल्में अच्छी तरह चल गईं, सफल हो गईं।' रणवीर आगे कहते हैं, '2018 कमाल का साल था मेरे लिए। मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता, जब किसी दूसरे की फिल्म काम नहीं करती। मैं भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हूं। इसी इंडस्ट्री से हम सबका पेट पलता है। सब लोग कड़ी मेहनत करते हैं, यह मैं अच्छी तरह जानता हूं, ऐसे में जब किसी की फिल्म नहीं चलती मुझे बहुत बुरा लगता है। जब खुद की फिल्म चलती है तो बहुत ही अच्छा लगता है। हा हा हा...।'
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.